DDA Flat Schemes: 10 लाख में DDA फ्लैट, कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानिए सभी डिटेल्स
DDA Flat Schemes: DDA ने दिल्ली के नरेला, रोहिणी, जसोला, द्वारका, लोक नायक पुरम और सिरसपुर में फ्लैटों का रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाला हैं. इन फ्लैट्स में से EWS वर्ग के आवेदकों को 900 से अधिक फ्लैट बेचे जाएंगे.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || अगर आप भी दिल्ली में घर खरीदना चाहते हैं, तो दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) 5500 फ्लैटों की बिक्री करने वाला है. इस फ्लैटों के लिए 30 जून से आवेदन शुरू हो जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, चौथे चरण के तहत DDA ने यह आवदेन मंगाए हैं. वहीं ये फ्लैट्स को ऑनलाइन तरीके से ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर अलॉट किए जाएंगे.
DDA के अनुसार, ये फ्लैट्स दिल्ली के द्वारका, रोहिणी, लोक नायक पुरम, नरेला, सिरसपुर और जसोला में स्थित है. फ्लैट्स की संख्या लगभग 5500 तय की गई है. इन फ्लैट्स में से 900 से अधिक फ्लैट कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदकों के लिए तय किये गए है.
दिल्ली विक...