Delhi Flood: ‘साजिश के तहत दिल्ली को डुबाया’- AAP नेता का आरोप, हथिनी कुंड का पानी दिल्ली ही क्यों छोड़ा गया?
Delhi Flood: दिल्ली में बढ़ते बाढ़ के पानी के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली सरकार के मंत्री ने दिल्ली पर हथिनी कुंड से यमुना में पानी छोड़ने पर रोक लगाने का आरोप लगाया है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Delhi Flood: दिल्ली में गिरते यमुना मेमोरियल के कई इलाके अब भी पानी में डूबे हुए हैं. इस बीच दिल्ली में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. AAP नेता और सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''राजधानी दिल्ली डूब गई है और इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है.''
AAP नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि, "दिल्ली को जानबूझकर डुबाया गया है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज (Hathinikund Barrage) से अतिरिक्त पानी केवल दिल्ली (यमुना नदी) में ही छोड़ा गया है. जबकि पश्चिमी नहर में कोई पानी नहीं छोड़ा गया. इस पर राजनीति की जा रही है. दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण संस्थागत इम...