Arvind Kejriwal: दिल्ली के उपराज्यपाल ने CM को लिखा पत्र, केजरीवाल ने बताया ‘लव लेटर’
दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आज नया पत्र लिखा है. इसमें मनीष सिसोदिया से लेकर दिल्ली नगर निगम घोटाले को लेकर लिखा गया है.
डेस्क || दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने शनिवार को दिल्ली के CM और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 6 पन्नों का खत लिख डाला है. उपराज्यपाल के इस खत (पत्र) में 11 फैसलों और संवादों को गिनवाया गया है, जिनके कारण उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के तनाव पैदा हुआ या संबंध खराब हुए है. दरअसल पत्र के दो दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, "LG साहब मुझे जितना डांटते हैं, उतना तो कभी मेरी पत्नी भी नहीं डांटतीं. वहीं पिछले 6 महीने में साहब ने जितने मुझे लव लेटर लिखे हैं, उतने तो मेरी बीवी ने भी नहीं लिखे." इसके बाद CM केजरीवाल ने कहा था, "साहब, थोड़ा चिल्ल कीजिए और अप...