Garuda Purana: पुराणों के अनुसार, उम्र को कम करती हैं ये आदतें, तुरंत ही बदले
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || सनातन धर्म के 18 प्रमुख पराणों में एक गरुड़ पुराण (Garuda Purana) बताता है कि, इंसान को अपने कर्मों के अनुसार फल अवश्य भोगना पड़ता है. आपको बता दे, इस पुराण के प्रमुख देवता श्री भगवान विष्णु हैं. गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु और उनके वाहन श्री गरुड़ देव की वार्ता का वर्णन किया गया है. श्री गरुड़ पुराण में बताया गया है कि, व्यक्ति के अपने जीवन के लिए स्वंय जिम्मेदार होता है.
इस पुराण (Garuda Purana) में कुछ ऐसी आदतों का वर्णन मिलता है, जिनके कारण व्यक्ति स्वयं ही अपनी आयु कम कर लेता है. अगर आप भी अपनी भलाई चाहते हैं तो तुरंत ही इन आदतों को छोड़ दे. आइए जानते हैं उन्हीं में से कुछ आदतों के बारे में..
सूर्य को देखना
गरुड़ पुराण के अनुसार, खुली आंखों से सूर्य भगवान को देखने से आयु में कमी आती है. वहीं सूर्य ग्रहण के वक्त खुली आंखों से सूरज को देखने के लिए सख्त ...