Gujarat Assembly Election 2022: 1 और 5 दिसंबर को होगी गुजरात में वोटिंग, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे
Gujarat Assembly Election 2022: चुनाव आयोग ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी. जबकि चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ 8 दिसंबर को आएंगे.
नई दिल्ली, डेस्क || भारतीय चुनाव आयोग ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडेय (Anup Chandra Pandey) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, चुनाव की तारीखों की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि, "गुजरात में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होगा. वहीं चुनाव का नतीजा हिमाचल प्रदेश चुनावों के साथ 8 दिसंबर को आएगा." गुजरात चुनाव में अबकी बार लगभग 4.9 करोड़ मतदाता वोटिंग में हिस्सा लेंगे. जबकि इनमें कुल 3,24,422 मतदाता पहली बार वोटिंग करेंगे. ...