Prayagraj Hanuman Mandir: क्या है लेटे हुए हनुमान जी का रहस्य? जानें अद्भुत जानकारी
Hanuman Temple (Mandir) of Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) में हनुमान जी का ऐसा मंदिर है, जिसकी मान्यता पूरे देश में हैं. कहा जाता है कि, इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर में दर्शन के बिना संगम स्नान (Sangam Snan) को अधूरा माना जाता है. जानते है इस मंदिर के पीछे रहस्य और कहानी है..
स्थानीय कहानी के अनुसार, सैकड़ों साल पहले एक व्यापारी रामभक्त हनुमान की इस मूर्ति को लेकर जा रहा था. उसकी नाव संगम के तट पर पहुंची तो हनुमान जी की मूर्ति में गिर गई. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद व्यापारी मूर्ति उठाने में नाकाम रहे. एक रात व्यापारी के सपने में हनुमान जी आए और उसे कहा कि- वे संगम पर ही रहना चाहते हैं.
Hanuman Temple of Prayagraj: मूर्ति की विशेषता
संगम स्थिति हनुमान जी को किले वाले हनुमान जी, लेटे हनुमान जी, बांध वाले हनुमान जी और बड़े हनुमान जी (Bade Hanuman j...