YO YO Honey Singh: रैपर हनी सिंह को मिली धमकी, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ मांगी 50 लाख की रंगदारी
YO YO Honey Singh: फेमस रैपर हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से धमकी मिली है. हनी सिंह ने खुद दिल्ली पुलिस को इस बात की शिकायत दी है. वॉइस नोट के जरिए सिंगर और रैपर को यह धमकी मिली है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || फेमस सिंगर और रैपर हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से वॉइस नोट के जरिए धमकी दी है. दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में पहुंचकर हनी सिंह (YO YO Honey Singh) ने स्पेशल सेल को इस मामले की शिकायत दी है. शिकायत मिलने के बाद स्पेशल सेल ने मामले में आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है.
हनी सिंह के अनुसार, उनके मैनेजर रोहित छाबड़ा के फोन नंबर पर 19 जून को एक धमकी भरी कॉल आई थी. फोन पर व्यक्ति ने अपना नाम गोल्डी बराड़ बताया और उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थीं. इसके बाद मैनेजर को उसी नंबर से फिरौती के लिए रैंडम कॉल और वॉयस मैसेज मिले. हालांकि हनी सिंह ने मीडिया के सामने वॉइस नोट में मि...