Virat Kohli LBW: कोहली के विकेट पर बवाल टीम में बवाल, फैन्स ने लगाया चीटिंग का आरोप
Virat Kohli LBW: दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली के विकेट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. भारतीय फैन्स ने थर्ड अंपायर पर चीटिंग का आरोप लगाया है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन बड़ा विवाद हो गया है. दरअसल जिस तरह पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आउट हुए है, उस पर टीम इंडिया और विराट कोहली हताश है. वहीं फैन्स ने थर्ड अंपायर पर चीटिंग करने का आरोप लगाया है.
भारतीय पारी के 50वें ओवर में मैथ्यू कुन्हैनमैन (Matthew Kuhneman) की एक बॉल पैड पर लगी. फील्ड अंपायर ने कोहली को आउट दिया, लेकिन विराट कोहली को ने रिव्यू लिया. रिव्यू में कोई साफ नहीं चल पाया, लेकिन अंपायर्स कॉल के कारण विराट कोहली को आउट दिया गया. टीम इंडिया का मैनेजमेंट भी थर्ड अंपायर के इस फैसले से नाखुश था. विराट कोहली, कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी इस...