KRK Arrest: KRK के खिलाफ अरेस्ट वारंट, मनोज बाजपेयी ने किया था केस
KRK Arrest Warrant: इंदौर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने KRK के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है. दरअसल यह मामला मनोज बाजपेयी ने 2021 में KRK के ट्वीट बाद दायर किया था. इससे पहले कोर्ट ने KRK के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए थे.
KRK - Manoj Bajpayee
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || एक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ इंदौर जिला अदालत ने कमाल राशिद खान के खिलाफ अरेस्ट वारंट (KRK Arrest Warrant) जारी किया है. गुरुवार को सुनवाई के दौरान ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 10 मई तय की है. एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने KRK के खिलाफ केस फाइल किया था. कोर्ट में सुनवाई के दौरान मौजूद न रहने पर KRK के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है.
मनोज बाजपेयी के वकील ने कहा कि, "KRK को मामले की जानकारी है लेकिन वो देरी के इरादे से बार-बार नोटिस जारी होने के बावजूद भी कोर्ट में मौजूद नहीं होते." जब...