Manipur Case: वायरल वीडियो केस की जांच करेगी CBI, राज्य में तैनात होंगे 35,000 जवान
Manipur Case Update: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिपुर वायरल वीडियो की जांच सीबीआई को सौंप दी है. महिलाओं से दरिंदगी के वीडियो वाले मोबाइल को पुलिस ने CBI को सौंप दिया है. वहीं गृह मंत्रालय ने सेना और CRPF के 35 हजार जवान तैनात करने और मणिपुर-म्यांमार के बीच कंटीले तार लगाने का निर्णय किया हैं.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || 3 मई से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है. 19 जुलाई को राज्य से महिलाओं के साथ दरिंदगी का एक घृणित वीडियो वायरल हो गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वीडियो 4 मई का है. मामले को बढ़ता देख केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंप दी है. जिस फोन से यह वीडियो बरामद हुआ है, उस फोन को मणिपुर पुलिस (Manipur Police) ने सीबीआई को सौंप दिया है. जबकि इस मामले (Manipur Case) की सुनवाई असम में होगी.
वहीं केंद्रीय ग्रह मंत्रालय मणिपुर में सेना, CRPF ...