एक साल की हुई Ram Charan की बेटी क्लिन, मम्मी उपासना ने साझा किया इमोशनल वीडियो
Ram Charan: अभिनेता राम चरण और उपासना कामिनेनी आज अपनी बेटी का जन्मदिन मना रहे है. इस खास मौके पर उपासना ने एक खास वीडियो को शेयर किया है. जिसमें कोनिडेला परिवार के लोगों ने क्लिन के जन्म पर अपना रिएक्शन दे रहे है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Ram Charan's Daughter's Birthday: साउथ अभिनेता राम चरण और उपासना कामिनेनी कोनिडेला (Upasana Kamineni Konidela) आज यानी 20 जून को अपनी बेटी क्लिन कारा (Klin Kaara Konidela) का पहला जन्मदिन मना रहे हैं. कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर करता रहता है, हालांकि कभी बेटी का चेहरा नहीं दिखाई नहीं देता. इस खास मौके पर उपासना ने एक साल पहले का एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है. वीडियो उस समय का जब वह अस्पताल में भर्ती हुई थी और क्लिन का जन्म होने वाला था.
उपासना द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई वीडियो को अब तक लाखों बार देखा ...