Shooting in Memphis: टेनेसी में 19 साल के युवक ने की फायरिंग, 2 लोगों की मौत
बुधवार शाम टेनेसी के मेम्फिस (Shooting in Memphis) में एक 19 वर्षीय युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में अभी तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हमलावर ने फायरिंग की लाइव स्ट्रीमिंग फेसबुक पर भी की थी.
नई दिल्ली, डेस्क || अमेरिका के मेम्फिस (Shooting in Memphis) इलाके में बुधवार को एक युवक अंधाधुंध गोलीबारी की है. इस फायरिंग में दो लोगों की मौत होने की ख़बर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने हमला करने वाले युवक की तस्वीर जारी कर दी है.
स्थानीय पुलिस की रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक ने एक घंटे के करीब गोलियां बरसाई है. जबकि संदिग्ध ने गोलीबारी की फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग की थी. 19 वर्षीय हमलावर एजेकील कैली को व्हाइटहैवन से गिरफ्तार किया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ग्रे कलर की टोयोटा चुराकर फरार ह...