Tag: Shraddha Murder Case

Shraddha Murder Case: आफताब ने दाखिल की जमानत याचिका, 22 दिसंबर को होगी सुनवाई
Crime, India News

Shraddha Murder Case: आफताब ने दाखिल की जमानत याचिका, 22 दिसंबर को होगी सुनवाई

नई दिल्ली, डेस्क || दिल्ली की साकेत कोर्ट में दायर श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) की जमानत याचिका पर सुनवाई फ़िलहाल टाल दी गई है. कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के लिए नई तारीख 22 दिसंबर तय की है. इससे पहले कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आफताब पूनावाला को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था. कोर्ट में आफताब ने अपने वकील से मिलने की बात कहीं. अब सोमवार को आफताब की उनके वकील से मुलाकात होगी. इसके बाद आफताब तय करेगा वह जमानत याचिका दायर करेगा या नहीं. आपको बता दें कि, अविनाश नामक वकील ने कोर्ट में आफताब की जमानत याचिका दायर की थी. वहीं आफताब के वकील MS खान के अनुसार, वह आफताब से मिलने 19 दिसंबर (सोमवार) को तिहाड़ जेल जाएंगे. हमने 15 दिसंबर को कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद सुनवाई के लिए 16 दिसंबर का दिन तय किया था. लेकिन तभी ...
Delhi News: श्रद्धा मर्डर केस जैसी एक और हत्या, पति की हत्या कर फ्रिज में रखे शव के टुकड़े, मां-बेटा रोज फेंकते थे टुकड़े
India News

Delhi News: श्रद्धा मर्डर केस जैसी एक और हत्या, पति की हत्या कर फ्रिज में रखे शव के टुकड़े, मां-बेटा रोज फेंकते थे टुकड़े

राजधानी दिल्ली के पांडव नगर (Pandav Nagar Muder Case) में श्रद्धा वालकर हत्याकांड़ (Shraddha Murder Case) जैसा एक और मामला देखने को मिला है. इस केस की गुत्थी को सुलझाते हुए, दिल्ली पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेड बॉडी गिरफ्तार के पति की बताई जा रही है. नई दिल्ली (12.20 PM) || राजधानी दिल्ली के पांडव नगर में एक हत्या मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मृतक की पत्नी और उसके सौतेले बेटे को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस को 30 मई 2022 को पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर रामलीला ग्राउंड और नाले में कई मानव अंग मिले थे. जानकारी के मुताबिक, मृतक (जिसके अंग बरामद हुए है) का नाम अंजन दास है और गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम पूनम और दीपक हैं. पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्या की इस घटना को मृतक के अवैध संबंधों की वजह अंजाम दिया गया था. महिला ने पहले अपने ...
हिंदुस्तान के वो गद्दार राजा, जिनकी वजह से गुलाम बना भारत Virat Kohli के अलावा 2024 में इन सेलेब्स के घर में गुंजी किलकारियां, जानें नाम प्रेमानंद महाराज जी से जानिए घर से गरीबी दूर करने के खास तरीके इस दिन शुरू होगी Flipkart Sale, ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग