AICRA अपने ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिट एंड अवार्ड्स (GAISA) का 5वां संस्करण 11 और 12 अप्रैल 2025 को भारत मंडपम में आयोजित करने जा रहा है. रिपोर्ट्स का कहना है कि, इस इवेंट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीफ गेस्ट हो सकते है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || अखिल भारतीय रोबोटिक्स और स्वचालन परिषद (AICRA) फरवरी में होने वाले अपने ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिट एंड अवार्ड्स (GAISA) का 5वां संस्करण 11-12 अप्रैल 2025 को आयोजित करने जा रहा है. इस बार यह इवेंट नई दिल्ली के भारत मंडपम में होने वाला है. जानकारी के मुताबिक, इसमें देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियां, स्टार्टअप और नामी लोग शामिल होने वाले है.
GAISA के लिए काम कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि, अगर समय की उपलब्धता रही तो भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मुख्य अतिथि के रूप में आयोजन में आ सकते है. इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी सम्मेलन में शामिल होंगे.
वेबसाइट पर मौजूद वक्ताओं सूची के अनुसार, कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, राव इंद्रजीत सिंह, पूर्व नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार पीवीएसएम, पूर्व DRDO अध्यक्ष समीर वी कामत जैसे बड़े नाम इस सम्मेलन के पहले के संस्करणों में शामिल हो चुके है. जिन्होंने AI, मशीन लर्निंग और रोबोटिक्स पर अपनी जानकारी साझा की है.
AICRA और GAISA क्या है?
विकिपीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अखिल भारतीय रोबोटिक्स एवं स्वचालन परिषद (AICRA) एक गैर-लाभकारी संगठन (NGO) है. भारत में रोबोटिक्स और स्वचालन को बढ़ावा देना के उद्देश्य से इसकी स्थापना राजकुमार शर्मा और अन्य लोगों ने मिलकर 2016 में की थी.
वहीं GAISA का मतलब ग्लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिट एंड अवार्ड्स है. जिसका आयोजन AICRA हर साल करता है. इसमें AI की शीर्ष कंपनियों, व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के भविष्य और अन्य चीजों पर चर्चा की जाती है. इसका पहला संस्करण 2019 में नई दिल्ली के विज्ञान भवन आयोजित किया गया था.
यह इवेंट पहले 18 और 19 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाला था, लेकिन किन्हीं कारणों (जिनका पता नहीं) की वजह से इसकी तारीख में बदलाव किया गया है.
डिस्क्लेमर: इस लेख को GAISA की वेबसाइट और AICRA से प्राप्त जानकारी के आधार पर लिखा गया है.
sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..