Apple iPhone 15: सितंबर में लॉन्च होगा नया आईफोन, जाने कंफर्म तारीख और अन्य जानकारी

Share

Apple iPhone 15: सितंबर महीने में होने वाले ‘Wonderlust’ इवेंट में ऐपल अपने आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर सकती है. आईफोन के अलावा इवेंट में कई अन्य प्रोडक्ट पेश किए जाने की उम्मीद है. इस इवेंट को Apple TV पर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा.

apple-iphone-15-launch-confirm-on-12-september-apple-send-invites-for-wonderlust-event-495

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Apple iPhone 15 Launch Date: आखिरकार ऐपल ने आईफोन 15 सीरीज का इंतजार खत्म करते हुए नए आईफोन की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 12 सितंबर को ऐपल का ‘Wanderlust’ इवेंट आयोजित किया जाएगा, जबकि इस इवेंट को ऑनलाइन स्ट्रीम भी किया जाएगा. इसी इवेंट में कंपनी आईफोन 15 सीरीज के साथ-साथ, ऐपल वॉच 9 और ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 भी लॉन्च करने वाली है.

हालांकि अभी तक कंपनी ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि, इवेंट में कौन-सा प्रोडक्ट लॉन्च होगा. लेकिन उम्मीद है कि, ऐपल इवेंट में Watch OS और iOS-17 को भी पेश किया जा सकता है. Apple ने आधिकारिक तौर पर इस इवेंट के लिए आमंत्रण भेजने शुरू कर दिए है.

ऐपल के अनुसार, यह इवेंट 12 सितंबर को ऐपल पार्क में सुबह 10 बजे PT (इंडियन समयानुसार रात 10.30 बजे) शुरू होगा. इस इवेंट को apple.com और Apple TV ऐप पर स्ट्रीम किया जाएगा. आने वाले इवेंट में iPhone 15 सीरीज (iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max) का लॉन्च होगा. iPhone 15 सीरीज के स्पेसिफिकेशन, डिज़ाइन और कलर ऑप्शन के बारे में कई अफवाहें उड़ रही हैं.

Apple iPhone 15 में होगा बड़ा अपडेट

इस बार iPhone सीरीज में ऐपल बड़ा अपडेट करने जा रहा है. कंपनी iPhone 15 सीरीज में लाइटनिंग पोर्ट के बजाय यूएसबी टाइप-C चार्जिंग पोर्ट देने वाली है. इसके अलावा कंपनी द्वारा इस इवेंट में दो नई स्मार्टवॉच वॉच सीरीज भी पेश करने की उम्मीद है.

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 15 और इसके प्लस वर्जन की कीमतें लगभग समान रहने वाली हैं. रेगुलर iPhone 15 की कीमत लगभग 799 अमेरिकी डॉलर (79,900 भारतीय रुपये) हो सकती है. जबकि iPhone 15 Plus की कीमत $899 या 89,900 रुपये हो सकती है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय