boAt Storm Call 3: boAt ने लॉन्च की सस्ती स्मार्टवॉच, जानें कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन्स

Share

boAt Storm Call 3: boAt ने ब्लूटूथ कॉलिंग और नेविगेशन जैसे फीचर्स के साथ अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है कि, इस वॉच की कीमत 2000 रूपये से भी कम है. आइए जानते हैं इस वॉच स्पेसिफिकेशन्स और कीमत.

boat-storm-call-3-launch-price-and-specifications-582

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || ऑडियो लाइफस्टाइल कंपनी boAt ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच boAt Storm Call 3 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे कई आकर्षक फीचर्स के साथ पेश किया है. स्कॉयर डायल डिजाइन वाली स्मार्टवॉच से कुछ दिन पहले ही कंपनी ने boAt Nirvana Eutopia हेडफोन को लॉन्च किया था. जानकारी के अनुसार, स्मार्टवॉच में ग्राहकों को बिल्ट-इन मैप नेविगेशन मिलने वाला है. वहीं इस स्मार्टवॉच में सिलिकॉन और मेटैलिक स्ट्रैप दोनों का ऑप्शन मिलेगा. आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ अन्य खास डिटेल्स..

boAt Storm Call 3 Price: स्मार्टवॉच की कीमत

इस स्मार्टवॉच को आप boAt की ऑफिसियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और Blinkit से खरीद सकते हैं. कंपनी ने Storm Call 3 को एक्टिव ब्लैक, सिल्वर मेटल, ऑलिव ग्रीन और चेरी ब्लॉसम कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. कंपनी ने स्मार्टवॉच की कीमत 1,249 रुपये तय की है.

boAt Storm Call 3 Specifications: वॉच की स्पेसिफिकेशन्स

550 Nits की पीक ब्राइटनेस वाली इस स्मार्टवॉच में 1.83-inch का LCD डिस्प्ले है. वॉच DIY कस्टमाइजेबल वॉच फेस और मैप नेविगेशन का सपोर्ट के साथ आती है. हालांकि इसके लिए आपको boAt Crest ऐप का उपयोग करना होगा. वहीं इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर मिलेगा.

रिपोर्ट्स के अनुसार, Cres+ OS पर वॉच काम करती है. क्विक डायल पैड मिलने वाली इस वॉच में नंबर सेव कर सकते हैं. IP67 रेटिंग के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच में 700+ स्पोर्ट्स मोड मिलता है. इसके अलावा हेल्थ मॉनिटरिंग में डेली एक्टिविटी ट्रैकर, हार्ट रेट, SpO2 और कई अन्य फीचर्स मिलते हैं. इस स्मार्टवॉच में इमरजेंसी SOS, Find My Device, कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल और DND जैसे कई फीचर मिलता है.

Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय