Elon Musk और Mark Zuckerberg के बीच फाइट तय, यहां देखें लाइव

Share

Elon Musk और Mark Zuckerberg के बीच होने वाली फाइट कंफर्म हो गई है. Elon Musk के अनुसार, Meta CEO Mark Zuckerberg और उनके बीच होने वाली फाइट लाइव स्ट्रीम X (Twitter का पूर्व नाम) पर किया जाएगा. आइए जानते है इसके बारे में कुछ डिटेल्स..

Fight-between-Elon-Musk-and-Mark-Zuckerberg-fixed-watch-live-here-475

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || रविवार को टेस्ला के CEO Elon Musk ने X (पूर्व Twitter) पर पोस्ट कर Mark Zuckerberg के साथ होने वाली फाइट को कंफर्म किया है. Elon Musk और Mark Zuckerberg के बीच होने वाली फाइट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर स्ट्रीम किया जाएगा. वहीं इस फाइट से होने वाली कमाई को दान किया जाएगा. फिलहाल पोस्ट में फाइट की तारीख शेयर नहीं की गई है.

आपको बता दें, पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच फाइट की खबरें चल रही हैं. कुछ समय पहले ही Ultimate Fighting Championship (UFS) प्रेसिडेंट Dana White ने मस्क और जकरबर्ग के बीच होने वाली फाइट को कंफर्म किया था.

इसकी शुरुआत P92 प्रोजेक्ट से शुरू हुई थी, जिसे मेटा ने Threads ऐप्स के रूप में लॉन्च किया था. जिसके बाद मस्क ने दुनिया पर मेटा के दबदबे को लेकर चिंता जाहिर की थी. जिस पर एक यूजर्स ने कहा था कि, मस्क को जकरबर्ग से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि उन्हें Jiui Jitsu (यह एक फाइट करने का फॉर्मेट है) आता है. जिस पर Elon Musk ने लिखा कि, वह केज फाइट के लिए तैयार हैं, अगर जकरबर्ग भी तैयार हो? इसके जवाब में जकरबर्ग ने पोस्ट में लिखा कि, मुझे लोकेशन दीजिए, इसके बाद Las Vegas Octagon का सजेशन सामने आया था.

Cage Fight दो फाइटर के बीच केज में अलग-अलग टेकनिक (मार्शल आर्ट्स आदि) का इस्तेमाल करते हुए मुकाबला होता है. इस तरह के मैच WWE, UFC फाइट के दौरान देखने को मिलते है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल