नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Google Drive: गूगल ने गूगल ड्राइव यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है. इस चेतावनी में गूगल ने यूजर्स को स्पैम को लेकर सतर्क रहने को कहा है. रिपोर्ट्स का कहना है कि, गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करने वाले लोग हैकिंग का शिकार हो सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर्स को गूगल ड्राइव पर एक संदेहात्मक फाइल भेजी जा सकती हैं. जिसके बाद कई यूजर्स ने गूगल को शिकायत दी है कि, उन्हें फाइल रिसीव होने की रिक्वेस्ट मिली है. इसके बाद में गूगल ने कंफर्म किया कि, उसे इस स्पैम अटैक की जानकारी है. कंपनी के अनुसार, अगर किसी भी यूजर को कोई भी संदेहात्मक फाइल मिलती है, तो उसे स्पैम कैटेगरी में मार्क करें.
गूगल का कहना हैं कि, अगर आपने किसी संदेहात्मक फाइल को एक्सेप्ट करने का अप्रूवल दे दिया है, तो उस लिंक पर क्लिक ना करें. इसके अलावा ऐसे किसी भी डॉक्यूमेंट को ना ओपन करें, जिसका अप्रूवल दे दिया है.
Google Drive: बचाव के लिए अपनाएं ये तरीका
गूगल ड्राइव यूजर इस हैक से बचने के लिए किसी भी संदेहात्मक (suspicious) फाइल को रिसीव होने के बाद रिपोर्ट कर सकते हैं.
- रिपोर्ट लिए स्मार्टफोन पर दिए जाने वाले थ्री डॉट पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आप रिपोर्ट ऑप्शन पर टैप कर रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं.
वहीं अगर आप कंप्यूटर से फाइल को ओपन कर रहे है तो..
- आप फाइल पर राइट क्लिक कर Block or Report ऑप्शन पर टैप कर सकते हैं.
2023 के बाद से ही गूगल ड्राइव यूजर्स किसी भी संदेहात्मक फाइल को स्पैम फोल्डर में मूव कर सकते हैं. गूगल मेल (Gmail) की तरह जीमेल की तरह, ड्राइव में भी स्पैम फोल्डर को संभावित तौर पर खतरनाक फाइल स्टोर करने के लिए लॉन्च किया गया है. यूजर्स बस फाइलों को ड्रैग एंड ड्रॉप कर फाइलों को स्पैम फोल्डर में डाल सकते हैं.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..