Google Stadia: गूगल जल्द ही अपनी क्लाउड गेमिंग सर्विस बंद करने वाला है. नवंबर 2019 में लॉन्च हुई इस सर्विस को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिलने के कारण बंद किया जा रहा है.
डिजिटल, डेस्क || अमेरिकी टेक कंपनी गूगल जल्द ही अपनी एक सर्विस को बंद करने वाली है. दरअसल 8 जनवरी, 2023 के बाद Google अपनी क्लाउड गेमिंग सर्विस Stadia को बंद करने वाला है. यूजर्स से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिलने के कारण अक्टूबर 2018 में बीटा वर्जन में लॉन्च हुई इस सर्विस को बंद करने जा रहा है. इस नवंबर 2019 में सभी के लिए लॉन्च किया गया था.
द वर्ज (The Verge) की रिपोर्ट के मुताबिक, Google द्वारा Stadia को बंद करने के बाद कई पब्लिशन हाउस और पब्लिसर्स ने एप गेम्स को किसी अन्य प्लेटफार्म पर ट्रांसफर करने का फैसला किया है. कंपनी ने Google Store से खरीदे गए Stadia हार्डवेयर और Stadia से ऐड-ऑन परचेज एवं गेम्स पर रिफंड देना शुरू कर दिया है. वहीं कंपनी 18 जनवरी, 2023 तक लगभग सभी को रिफंड कर सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आम यूजर्स पर इसका असर नहीं पड़ेगा. जिसके चलते कंपनी के निर्णय से यूजर्स को घबराने की आवश्यकता नहीं है.
वहीं एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, गूगल वेब ब्राउजर के लिए Gmail में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर लाने वाला है. फ़िलहाल ड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर वॉट्सऐप, सिग्नल और अन्य कई मैसेजिंग ऐप पर उपलब्ध है. रिपोर्ट्स का मानना है कि, Gmail एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर को फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है. इस फीचर के तहत यूजर्स एन्क्रिप्टेड ईमेल और अटैचमेंट्स इनलाइन इमेज सेंड एवं रिसीव कर पाएंगे.
खबरों के अनुसार, Google Workspace एंटरप्राइज प्लस उपयोग करने वाले ग्राहक Gmail क्लाइंट-साइड एन्क्रिप्शन बीटा के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन प्रोग्राम जनवरी 2023 में खुले रहेंगे.