Apple प्रोडक्ट्स में मिलेगा USB-C टाइप पोर्ट, iPhone 15 से हो सकती है शुरुआत

Share

Bloomberg की रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple 2023 में iPhone 15 को USB-C टाइप पोर्ट के साथ लॉन्च करने वाला है. इस संबंध में EU ने नया कानून पास किया था.

iPhone with USB type C-iPhone 15-80

डेस्क || दिग्गज टेक कम्पनी Apple की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही है, क्योंकि यूरोपियन यूनियन (EU) ने कुछ समय पहले एक कानून पास किया था. जिसके कारण Apple को अब अपने नए iPhones और iPads जैसे डिवाइस पर लाइटनिंग पोर्ट के बजाय USB-C टाइप पोर्ट देना होगा. दरअसल EU ने 2024 से सभी स्मार्टफोन, कैमरा और टैबलेट्स में स्टैंडर्ड पोर्ट के रूप USB-C टाइप पोर्ट को अनिवार्य कर दिया है. माना जा रहा है कि, Apple 2023 में लॉन्च होने वाली iPhone 15 सीरीज में भी USB-C पोर्ट देने वाली है.

Bloomberg की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple कथित तौर पर अपने iPhone 15 को USB-C टाइप पोर्ट के लॉन्च करने वाली है. बात दे, यूरोपियन यूनियन ने USB-C पोर्ट में लैपटॉप को भी शामिल किया है. लेकिन इसके लिए निर्माता कंपनियों को 2026 तक का समय दिया है. यूरोपियन यूनियन के इस फैसले का प्रभाव ईयरबड्स और कई अन्य एक्सेसरीज के मैन्युफेक्चरर्स पर भी पड़ने वाला है. Apple अपने iPhone, AirPods और MacBook में लाइटनिंग पोर्ट का इस्तेमाल करती है. लेकिन अब उसे लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB-C पोर्ट का इस्तेमाल करना होगा.

इसके पीछे EU का मकसद नए स्मार्टफोन्स के लिए नए चार्जर लेने की जरूरत को खत्म करना और रीसाइक्लिंग को बढ़ावा देना है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय