BSNL IPTV: बिना सेट-टॉप बॉक्स देख पाएंगे TV, BSNL ने लॉन्च की सर्विस

Share

BSNL ने कमाल की सर्विस लॉन्च की है. इसकी मदद से 1000 से ज्यादा TV चैनल्स आप बिना सेट-टॉप के बॉक्स देख पाएंगे. BSNL का कहना है कि, नए और पुराने कस्टमर्स  IPTV नामक इस सर्विस का फायदा  उठा सकते हैं.

IPTV-BSNL-launches-service-to-watch-TV-without-set-top box-296

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने ग्राहकों के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सर्विस लॉन्च है. इसकी मदद से BSNL ब्रॉडबैंड कस्टमर्स बिना किसी सेट-टॉप के लगभग सभी चैनल्स पाएंगे. इसको लेकर भारत संचार निगम लिमिटेड ने सिटी ऑनलाइन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप की है. रिपोर्ट के अनुसार, BSNL अपने ग्राहकों को IPTV सर्विस Ulka TV (सिटी ऑनलाइन मीडिया Pvt. Ltd) की मदद से उपलब्ध करवाएगी. इस सर्विस के तहत 1000 से ज्यादा TV चैनल्स BSNL ग्राहकों ऑफर किये जाएगे.

BSNL की इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों के पास BSNL ब्रॉडबैंड कनेक्शन होना आवश्यक है. नए और पुराने कस्टमर्स  इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन सर्विस के जरिए TV चैनल्स को देख पाएगें. हालांकि BSNL आने वाले समय में इस सर्विस को लेकर ज्यादा जानकारी शेयर करेगी.

BSNL: क्या है IPTV सर्विस?

इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) एक ऑनलाइन सर्विस है, जिसकी मदद से यूजर्स स्मार्टफोन कंटेंट और लाइव TV कॉन्टेंट को देख सकते हैं. BSNL ने एक सर्विस के लिए Ulka TV के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है. इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को अपने टीवी में Ulka TV ऐप डाउनलोड करना होगा. फ़िलहाल इस सर्विस को केवल आंध्र प्रदेश में लॉन्च किया गया है. लेकिन आने वाले समय में अन्य राज्यों में इस सर्विस को शुरू किया जाएगा.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

हिंदुस्तान के वो गद्दार राजा, जिनकी वजह से गुलाम बना भारत Virat Kohli के अलावा 2024 में इन सेलेब्स के घर में गुंजी किलकारियां, जानें नाम प्रेमानंद महाराज जी से जानिए घर से गरीबी दूर करने के खास तरीके इस दिन शुरू होगी Flipkart Sale, ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग