LAVA Blaze 5G: भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड LAVA ने बाजार में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को इंट्रोडक्टरी कीमत पर 10 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है.
नई दिल्ली, डेस्क || भारतीय ब्रांड Lava का 5G स्मार्टफोन Blaze 5G को बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर Mali-G57 MC2 GPU के साथ दिया गया है. Blaze 5G को 9,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन को फ़िलहाल ग्लास ब्लू और ग्लास ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ बाजार में लॉन्च किया गया है.
कंपनी के अनुसार, स्टॉक समाप्त होने तक Blaze 5G को इसी कीमत पर खरीदा जा सकता है. कंपनी अभी मोबाइल खरीदने पर 1,599 प्रोबड्स फ्री जीतने का मौका दे रही है. वहीं LAVA स्मार्टफोन के साथ घर बैठे अपना फोन ठीक करवाने की फ्री सर्विस दे रही है.
वहीं अगर स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स बात करें तो, Blaze 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.5-इंच की 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है. कंपनी ने Blaze 5G को 4GB का रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है. इस स्मार्टफोन में 3GB वर्चुअल रैम को बढ़ाकर 7GB किया जा सकता है. जबकि माइक्रो-SD कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाकर 1TB तक किया जा सकता है. वहीं lava का यह नया स्मार्टफोन Android 12 पर रन करता है.
जबकि स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. कंपनी ने प्राइमरी में 50 मेगापिक्सल (MP) का कैमरा और एक डेप्थ सेंसर एवं एक मैक्रो कैमरा दिया है. वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. इसके अलावा 5000mAh की बैटरी और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. अगर 5G बैंड्स की बात करें तो, LAVA ने स्मार्टफोन में 1/3/5/8/28/41/77/78 5G बैंड्स का सपोर्ट दिया है.