OnePlus Nord 3: भारतीय बाजार में वनप्लस नॉर्ड CE 3 और नॉर्ड 3 लॉन्च, 15 जुलाई से होगा अवेलेबल

Share

OnePlus Nord 3 and CE 3 Launch Date: वनप्लस ने दो नए स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 3 और वनप्लस नॉर्ड CE 3 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. हालांकि वनप्लस नॉर्ड 3, 15 जुलाई से और नॉर्ड CE 3 अगस्त से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || वनप्लस ने बुधवार यानी 5 जुलाई को हुए समर लॉन्च इवेंट में अपने दो स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 3, वनप्लस नॉर्ड CE 3 और वायरलेस ईयरबड्स ‘नॉर्ड बड्स 2R’ को लॉन्च किया है. OnePlus ने नॉर्ड CE 3 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपए तय की है. जबकि वनप्लस नॉर्ड 3 के वैरिएंट की कीमत 33,999 रूपये है.

वहीं कंपनी के अनुसार, वनप्लस नॉर्ड 3 के टॉप वैरिएंट (16GB रैम + 256GB स्टोरेज) की कीमत 37,999 रूपये और वनप्लस नॉर्ड CE 3 के टॉप वैरिएंट (12GB रैम + 256GB स्टोरेज) की कीमत 28,999 रूपये रखी गई है. जबकि कंपनी ने ‘नॉर्ड बड्स 2R’ की कीमत लगभग 2,199 रूपये तय की है.

OnePlus Nord 3: स्पेसिफिकेशन

वनप्लस नॉर्ड 3 में 120Hz का रिफ्रेश रेट वाला 6.74 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया है. वहीं कंपनी ने परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेनसिटी 9000 प्रोसेसर और फोन में आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 13 बेस्ड ऑक्सीजन OS 13.1 मिलेगा. जबकि नॉर्ड 3 में 50 MP+8 MP+2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरे में सोनी का IMX890 सेंसर दिया गया है.

Related Post

इसके अलावा फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है. वनप्लस नॉर्ड 3 में 80W के USB टाइप C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, GPS, NFC दिया गया है.

OnePlus Nord CE 3: स्पेसिफिकेशन

वनप्लस नॉर्ड CE 3 में वनप्लस नॉर्ड 3 की सभी स्पेसिफिकेशन मिलती है. हालांकि CE 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर दिया गया है.

कंपनी के अनुसार, वनप्लस नॉर्ड 3 ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कामर्स वेबसाइट पर खरीद के लिए 15 जुलाई से अवेलेबल हो जाएगा. जबकि वनप्लस नॉर्ड CE 3 अगस्त महीने में कस्टमर्स के लिए अवेलेबल होगा.

वहीं, नॉर्ड बड्स 2R की बात करें तो बड्स में 12.4mm के एक्ट्रा लॉर्ज टाइटेनियम-कोटेड डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. कंपनी ने दावा किया है कि, ईयरबड्स में 8 घंटे का बैटरी बैकअप और 38 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा. कनेक्टविटी के लिए नॉर्ड बड्स 2R में ब्लूटूथ 5.3 + 94ms अल्ट्रा लो लेटेंसी दिया गया है. इसके अलावा बड्स 2R में 45dB तक का नॉइज कैंसलेशन और फास्ट पेयरिंग फीचर दिया गया है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.