Jio Bharat Phone V2: Reliance का बड़ा धमाका, 999 रुपये में लॉन्च किया 4G फोन

Share

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Jio Bharat Phone V2: भारतीय बाजार में बड़ा धमाका करते हुए Reliance ने 999 रुपये में नया मोबाइल फ़ोन लॉन्च किया है. कंपनी के अनुसार, 2G मुक्त भारत के तहत इस फोन को लॉन्च किया गया है. वहीं इस मोबाइल फ़ोन लॉन्च के साथ Jio के दो नए प्लान्स भी लॉन्च किए हैं. Reliance ने इसे Jio Bharat Phone का नाम दिया है.

यह बेसिक फीचर फ़ोन है, जिसमें इंटरनेट चलाया जा सकता है. इस फ़ोन के लिए Reliance ने Karbonn के साथ पार्टनरशिप की है. इस फीचर फ़ोन के साथ Jio का प्लान लेना होगा, जिसकी शुरुआती क़ीमत 123 रुपये महीना होगी. इस रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंगऔर 14GB डेटा मिलेगा. वहीं वार्षिक प्लान में यूज़र्स को 1234 रुपये का भुगतान करना होगा. जिसमें यूजर को 168GB डेटा मिलेगा. Reliance Jio के अनुसार, फोन का बीटा ट्रायल 7 जुलाई से शुरू हो रहा है.

कंपनी के अनुसार, फ़िलहाल भारत में 250 मिलियन मोबाइल यूज़र्स ऐसे हैं जो 2G यूज करते हैं और पास फ़ीचर फोन है. इन यूज़र्स के पास इंटरनेट वाले मोबाइल नहीं हैं. इस मोबाइल फोन का उद्देश्य 250 मिलियन फीचर फ़ोन यूज़र्स तक इंटरनेट ऐक्सेस पहुँचाना है.

Related Post

Jio Bharat Phone के फीचर्स

Reliance के अनुसार, इस फ़ीचर फोन में UPI पेमेंट सपोर्ट मिलेगा, लेकिन सिर्फ़ JioPay यूजर के लिए उपलब्ध होगा. वहीं फोन में JioSaavan, FM रेडियो और JioCinema का सपोर्ट मिलने वाला है. जबकि Jio भारत फीचर फोन में 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया जाएगा. फोन में 128GB तक का SD कार्ड लगाया जा सकता है.

इस फ़ोन में 4.5 Cm की TFT डिस्प्ले और 1,000mAh की बैटरी मिलेगी. फ़ोन का वजन 71 ग्राम के करीब है और 3.5mm का हेडफ़ोन जैक दिया गया है. फोन खरीदने के साथ यूज़र्स को JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाएगा. Jio के मुताबिक़ ये फ़ोन ख़रीदने पर यूज़र्स को JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाएगा. कंपनी प्रवक्ता के अनुसार, इस फोन बिक्री 7 जुलाई से शुरू होगी.

Edited By: SANDEEP PANCHAL

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.