Twitter new CEO Linda Yaccarino: लिंडा याकारिनो होगी ट्विटर की CEO, Elon Musk ने किया ऐलान

Share

Linda Yaccarino: पिछले साल ट्वीटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद से ही टेस्ला CEO एलन मस्क कंपनी (Twitter) की कमान संभाल रहे थे. लेकिन अब एलन मस्क ने ट्वीटर के नए CEO के रूप में लिंडा याकारिनो के नाम का ऐलान कर दिया है.

Twitter new CEO Linda Yaccarino Elon Musk announced

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) ने अपने नए CEO के नाम का ऐलान कर दिया है. कंपनी के वर्तमान सीईओ और मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने इसको लेकर आधिकारिक ऐलान किया है. एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि, लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) ट्विटर की नई सीईओ होगी और जल्द ही ट्विटर की कमान संभालेंगी. लिंडा याकारिनो मुख्यतौर पर बिजनेस ऑपरेशन्स पर ध्यान देंगी और एलन मस्क खुद प्रोडक्ट डिजाइन व नई तकनीक पर फोकस करने वाले है.

शुक्रवार शाम एलन मस्क ने बताया कि, “मैं ट्विटर के नए CEO के रूप में लिंडा याकारिनो का स्वागत कर उत्साहित हूं. वो मुख्य रूप से बिजनेस ऑपरेशन्स पर फोकस करेंगी, जबकि मैं प्रोडक्ट डिजाइन और नई तकनीक पर फोक करूंगा. ट्विटर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए आपके साथ काम करने का इंतजार रहेगा.”

एलन मस्क ने अक्‍टूबर 2022 में टि्वटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था. जिसके बाद मस्‍क ने कंपनी के वर्तमान CEO पराग अग्रवाल को कंपनी से निकाल दिया था. जिसके बाद से एलन मस्क ट्विटर की कमान संभाल रहे थे और कंपनी नए CEO की तलाश कर रही थी. ब्‍लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ के तौर पर कमान संभालने के बाद दिसंबर में उन्होंने कहा था कि, “जैसे ही कोई शख्‍स मिल जाता है, वह CEO का पद छोड़ देंगे. इसके बाद वो ट्विटर की सॉफ्टवेयर और सर्वर टीम चलाएंगे.”

Linda Yaccarino: कौन हैं लिंडा याकारिनो

लिंडा याकारिनो की लिंक्डइन प्रोफाइल (LinkedIn Profile) वह 2011 से NBC यूनिवर्सल के साथ हैं. अभी वह ग्लोबल एडवरटाइजिंग (Global Advertising) और पार्टनरशिप की चेयरपर्सन के तौर पर कार्य कर रही है. इससे पहले लिंडा ने कंपनी के केबल इंटरटेनमेंट और डिजिटल विज्ञापन सेल्स विभाग में वर्किंग थीं. लिंडा याकारिनो ने टर्नर में 19 साल तक काम किया था. वहां वह कार्यकारी वाइस प्रेसिडेंट/सीओओ एडवरटाइजिंग सेल्स, मार्केटिंग और अधिग्रहण थीं. लिंडा याकारिनो ने पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से लिबरल आर्ट्स और कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की थी.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय