ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट
ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्टये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्टआर्थिक प्रदर्शन, सामाजिक समर्थन, भ्रष्टाचार और निर्णय लेने की स्वतंत्रता के आधार पर दुनिया के 10 सबसे दुखी देशों की लिस्ट तैयार की गई है. लिस्ट में शामिल कई नाम आपको चौका सकते है.आर्थिक अस्थिरता, बुनियादी सेवाओं की कमी और लगातार चल रहे युद्धों के चलते अफगानिस्तान को दुखी देशों की सूची में पहला स्थान दिया गया है.कई असफल नीतियों, राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा के कारण लेबनान को दुनिया का दूसरा सबसे दुःखी देश माना गया हैं.बढ़ती बेरोजगारी दर, गरीबी का स्तर और राजनीतिक अस्थिरता की वजह से इस लिस्ट में अगला स्थान लेसोथो देश का है.लगातार जारी गृहयुद्ध, गरीबी, सीमित स्वास्थ्य सेवा और भ्रष्टाचार के कारण चौथा नंबर सिएरा लियोन देश का है.बढ़ती गरीबी और बुनियादी ढांचे की कमी जैसी चुनौतियों का सामना ...