27-08-2023

शिव पुराण से प्रेरणा पाकर रखें अपने बच्चों  का नाम, सदैव बनी रहेगी भोले बाबा की कृपा

अधिरोह (Adhirohah)

अधिरोह का अर्थ है 'भीतर बैठा हुआ व्यक्ति'. इसका उपयोग भगवान शिव की पूजा के लिए भी किया जाता है.

जयन्त (Jayanth)

जयन्त भगवान शिव का एक अन्य नाम है, जिसका अर्थ 'विजयी' होता है.

रूद्र (Rudra)

रूद्र भगवान शिव का एक अन्य नाम है.

जतिन (Jatin)

जतिन का अर्थ है 'जिसके बाल लंबे और उलझे हुए हैं या वह संत है'.

देवेश (Devesh)

देवेश का अर्थ है 'देवताओं का देवता' या 'भगवान शिव'.

शूलिन (Shoolin)

इसको समझना आसान है कि, त्रिशूलधारी होने के कारण भगवान शिव को शूलिन कहा जाता है.

अनिकेत (Aniket)

अनिकेत का अर्थ है 'विश्व का भगवान' और इसका प्रयोग भगवान शिव के लिए किया जाता है.

अक्षत (Akshat)

अक्षत का अर्थ है 'जिसे कुचला या तोड़ा न जा सके और यह शिव के लिए प्रयोग किया जाता है.

आद्य (Adyah)

शैव मत के अनुसार, शिव ही परम देवता हैं. इसका अर्थ है 'पहला' और यह भगवान शिव का दूसरा नाम है.

ईशान (Ishaan)

इसका अर्थ है 'शासक', एक फैशनेबल और फैशनेबल भगवान शिव हैं.

Arrow