'धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ' योगराज सिंह का बयान वायरल

2011 वनडे और 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने में अहम भमिका निभाने वाले भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. योगराज ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ बयान दिया है.

अपने हालिया इंटरव्यू में योगराज सिंह ने पूर्व भारतीय कप्तान धोनी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और युवराज सिंह को भारत रत्न देने की मांग की है.

जब उनसे धोनी को माफ करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका बिल्कुल भी नहीं कहते हुए जवाब दिया.

योगराज सिंह ने कहा कि, "जो कुछ धोनी ने किया मैं उसका सम्मान करता हूं. लेकिन उसने जो युवराज के साथ किया. उसके लिए कभी भी माफ नहीं करुगा.

योगराज ने आगे कहा कि, "धोनी ने मेरे बेटे की जिंदगी खत्म कर दी. युवराज सिंह 2024 तक और क्रिकेट खेल सकता था. यह सब मैं अकेला नहीं गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग भी कहते है."

ऐसा किसी प्लेयर के साथ नहीं हुआ. मैं मानता हूं कि, युवराज सिंह को भारत रत्न मिलना चाहिए, क्योंकि वह कैंसर जैसी भयानक बीमारी से लड़कर देश के लिए खेला है.

आपको बता दें कि, सिक्सर किंग 2011 वनडे विश्वकप के दौरान कैंसर से पीड़ित थे. हालांकि यह बात उन्हें और पुरे देश को विश्वकप के बाद में पता चली थी.

इस वर्ल्ड कप के दौरान युवराज सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. टूर्नामेंट में 15 विकेट लेने और 362 रन बनाने के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

दुनियाभर के स्पेशल कमांडो क्यों पहनते है काली वर्दी? जानिए इसका कारण