प्रेमानंद महाराज जी से जानिए घर से गरीबी दूर करने के खास तरीके

14-दिसंबर-2024

राधा रानी के अनन्य भक्त प्रेमानंद जी महाराज की जन-जन के बीच खास मान्यता है. इसलिए बाबा जी के पास लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं.

प्रेमानंद जी महाराज से अपने सवालों के जवाब पाकर लोगों खुशी से भर जाते है.

वहीं कुछ भक्त महाराज जी से अपनी गरीबी और आर्थिक तंगी को दूर करने के संबंध में जवाब पूछते हैं.

लोगों के सवालों पर प्रेमानंद जी महाराज कई बार बताया है, इंसान कड़ी मेहनत से जीवन में सबकुछ पा सकता है.

महाराज जी कहते हैं कि, इंसान अच्छे कर्मों, कड़ी मेहनत, और प्रभु नाम कीर्तन से गरीबी दूर कर सकता है और उसका जीवन भी सफल हो जाता है.

ऐसा कहा भी जाता है कि, दौलत और कीर्ति के लिए इंसान को अच्छे कर्म और कड़ी मेहनत करनी चाहिए.

इसके अलावा प्रेमानंद जी महाराज कहते है कि, इंसान को अपनी हैसियत के मुताबिक जरूरतमंदों को हमेशा दान करते रहना चाहिए.

महाराज जी अपने प्रवचनों में बताते है कि, बुजुर्गों की सेवा करने से इंसान के पापों का नाश हो जाता हैं. 

इस दिन शुरू होगी Flipkart Sale, ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट