हिंदुस्तान के वो गद्दार राजा, जिनकी वजह से गुलाम बना भारत

15-दिसंबर-2024

देश में एक से एक बढ़कर महान और वीर राजा हुए है. लेकिन कुछ राजाओं को हिंदुस्तान में गद्दारी के लिए जाना जाता है.

इस लिस्ट में सबसे बड़ा राजा जयचंद का नाम आता है. जिन्होंने पृथ्वीराज चौहान के साथ गद्दारी की थी.

अगर जयचंद गद्दारी नहीं करता तो मोहम्मद गौरी हिंदुस्तान पर कभी जीत हासिल नहीं कर पाता, अपना काम निकल जाने के बाद मोहम्मद से जयचंद को भी मार डाला था.

अगला नाम राजा मानसिंह का नाम आता है, इन्होंने महाराणा प्रताप के साथ गद्दारी की थी.

मानसिंह ने महाराणा प्रताप की बजाय अकबर का साथ देना चुना था. हालांकि बाद में महाराणा ने मानसिंह को मौत के घाट उतार दिया था.

तीसरा नाम एक ऐसे गद्दार का है, जिसकी वजह से आगे चलकर भारत में अंग्रेजों का राज शुरू हुआ.

यह नाम मीर जाफर है. गद्दारी के कारण उनकी हवेली का नाम ही 'नमक हराम की हवेली' पड़ गया था.

मीर जाफर बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला का सेनापति था. नवाब बनने के लालच में इसने युद्द में अंग्रेजों का साथ दिया.

भारत पर आक्रमण करने वाले विदेशियों की हमेशा से फुट डालो राज करो की नीति रही है.

इन गद्दारों की वजह से हिंदुस्तान की धरती पर पहले मुस्लिमों, फिर मुगलों और बाद में अंग्रेजों राज किया.

Virat Kohli के अलावा 2024 में इन सेलेब्स के घर में गुंजी किलकारियां