दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसके पीछे का कारण

01-सितंबर-2024

दुनिया भर की स्पेशल फोर्सेज के जवान अक्सर आपको काली वर्दी में मिलेंगे.

भारत में भी जितने स्पेशल फोर्स के कमांडो हैं उनकी वर्दी भी काली होती है.

आखिर ऐसा क्यों है आप ने कभी सोचा, अगर नहीं तो आज जान लीजिए इसके पीछे कारण

दरअसल, स्पेशल फोर्सेज के ऑपरेशन ज्यादातर रात में या कम रोशनी वाली जगहों पर होते हैं.

ऐसे में काली वर्दी रात के अंधेरे में बेहतर तरीके से घुलमिल जाती है.

इसकी वजह से कमांडो दुश्मन की नजरों से बचे रहते हैं.

इसके अलावा, काली वर्दी उन टेक्निकल उपकरणों के साथ घुली मिली रहती है जो कमांडो की वर्दी पर लगे होते हैं.

वहीं काला रंग आमतौर पर शक्ति, भय और रहस्य का प्रतीक माना जाता है.

अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय