बांग्लादेश (Bangladesh) में रविवार को हुई नाव पलटने की घटना में मरने वाले लोगों की संख्या 26 से बढ़कर 50 हो चुकी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि, यह संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है.

नई दिल्ली, डेस्क || बांग्लादेश (Bangladesh) के पंचगढ़ में रविवार को नाव पलटने का मामला सामने आया था. मरने वालों की संख्या 26 से बढ़कर अभी तक लगभग 50 लोगों की मौत हो चुकी है. इन मरने वालों में लगभग 25 महिलाएं और 13 बच्चे भी शामलि हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सभी लोग नाव में सवार होकर महालया (एक स्थानीय त्योहार) मनाने बोदेश्वरी मंदिर जा रहे थे.
समाचार एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार दोपहर औलिया घाट के आसपास एक नाव पलटने की सूचना मिली थी. इस घटना की पुष्टि पंचगढ़ के उपायुक्त जहीरुल इस्लाम ने की थी. घटना की सूचना मिलते ही, गोताखोरों की टीम बचाव और शवों की तलाश में लग गई थी. बांग्लादेश में इस तरह की घटनाएं आम है, क्योंकि नाव चालक सुरक्षा मानकों में ढील और ओवरलोडिंग करते रहते है. बांग्लादेश भारत की दो सबसे बड़ी नदियों (गंगा और ब्रह्मपुत्र) के निचले मार्ग पर स्थित है. वहीं जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश में लगभग 230 अलग-अलग छोटी और बड़ी नदिया बहती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 95 प्रतिशत से अधिक छोटी और मध्यम नाव सुरक्षा नियमों की अनदेखी करती हैं. बांग्लादेश (Bangladesh) के लाखों नागरिक राजधानी ढ़ाका जैसे कई प्रमुख शहरों की यात्रा के लिए नावों पर निर्भर हैं. आपको बता दें, दिसंबर 2021 में एक मालवाहक जहाज से टकराने से एक एक यात्री नाव में सवार 37 लोग डूब गए थे. वहीं अभी तक बांग्लादेश में छोटी नावों से हुई दुर्घटनाओं में दर्जनों लोग अपनी जान गवा चुके है.