FIFA वर्ल्डकप विजेता अर्जेंटीना में कोरोना वायरस (covid-19) के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अर्जेंटीना में अभी तक कोरोना वायरस के 9,829,236 केस सामने आए हैं और 1.30 लाख लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई हैं. जबकि अर्जेंटीना में पिछले 1 हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में 130 प्रतिशत का उछाल देखा गया है.
डिजिटल, डेस्क || FIFA World Cup 2022 की जीत के बाद सड़कों पर जारी जश्न के बीच अर्जेंटीना में कोरोना बम फूटा है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार, वर्ल्डकप विजेता देश अर्जेंटीना में पिछले 1 सप्ताह में कोरोना वायरस (covid-19) के 62,261 मामले सामने आए हैं. वहीं अर्जेंटीना में अभी तक 1.30 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके है, जबकि कोरोना के 9,829,236 मामले सामने आ चुके है.
आपको बता दें, अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था. दरअसल फाइनल मुकाबला 3-3 की बराबरी पर छूटा था, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को हरा वर्ल्डकप पर कब्जा किया. वर्ल्डकप जीतने के बाद अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) में लगभग 10 लाख लोग जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उत्तर आए थे. फीफा वर्ल्ड कप जीत के बाद निकाले गए विजय जुलूस में सड़कों लोग सड़कों पर आ गए थे. जिसके चलते अर्जेंटीना टीम के खिलाड़ियों को एयरलिफ्ट करना पड़ा था.
दुनिया में पिछले 7 दिनों कोरोना मामलें
बीते 7 दिनों में पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 3,632,109 मामले सामने आए है. जिनमें से 1,055,578 केस जापान में, 460,766 दक्षिण कोरिया में, 284,200 ब्राजील में, हॉन्गकॉन्ग में 108,577, अमेरिका में 272,075 और फ्रांस में कोरोना वायरस के 384,184 मामले दर्ज किये गए है.
वहीं कोरोना वायरस के कारण पिछले 7 दिनों में जापान में 1,670 लोगों की मौत हुई है. जनकी अमेरिका में 1,607, ब्राजील में 973, जर्मनी में 868, फ्रांस में 747, इटली में 397, और दक्षिण कोरिया में 335 मौतें हुई है.