Covid in China: चीन में कोरोना की तबाही, हेनान प्रांत में 90% आबादी कोरोना संक्रमित

Share

Covid in China: आउट ऑफ कंट्रोल कोरोना वायरस चीन में फिर एक बार तबाही मचा रहा है. इस बार चीन का हेनान प्रांत (Henan) ‘दूसरा वुहान’ बन चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां के लगभग 90% नागरिक कोरोना संक्रमित हो चुके है.

covid-in-china-90-percent-of-population-in-henan-covid-infected-276
Covid-19 in China:

डिजिटल, डेस्क || चीन में कोरोना वायरस आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है. यहां आबादी के हिसाब तीसरा सबसे बड़ा हेनान प्रांत (Henan) पुरी तरह से कोरोना की चपेट में हैं. इस प्रांत की लगभग 90% आबादी कोरोना संक्रमित हो चुकी है. हेनान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने मीडिया को यह जानकारी दी है. इससे पहले चीन में कोरोना के कारण पहला केस मिलने वाले वुहान (Wuhan) प्रांत में हुई थी.

न्यूज़ एजेंसी AFP में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, हेनान प्रांत के स्वास्थ्य आयोग (Health Commission of Henan) के निदेशक कान क्वानचेंग (Kan Quancheng) ने बताया कि, “6 जनवरी, 2023 तक हेनान में कोरोना संक्रमण दर 89.0 प्रतिशत थी.” हेनान की कुल 9.94 करोड़ आबादी में से लगभग 8.84 करोड़ आबादी कोरोना वायरस से संक्रमित थी. दरअसल जनता के विरोध के बाद चीनी सरकार ने पिछले महीने जीरो कोविड पॉलिसी (zero covid policy) को खत्म कर दिया था. जिसके बाद से चीन में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कोरोना वायरस को बड़ी माना था. लेकिन चीन कोरोना के आंकड़े दुनिया के सामने नहीं प्रस्तुत कर रहा था. परन्तु विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की वीकली रिपोर्ट के अनुसार, चीन में एक सप्ताह में कोरोना वायरस (Covid in China) के नए केसों में लगभग 50 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है.

चीन में कोरोना मामले इतने ज्यादा बढ़ गए है कि, अस्पतालों में लंबी लंबी लाइन लग रही हैं. कई शहरों के अस्पतालों में इलाज के लिए बेड और दवाओं की भारी कमी है. बीजिंग सहित अन्य कई प्रांत में लोगों को अंतिम संस्कार करने के लिए इंतजार करना पड़ रहा था. इन सबके बावजूद चीन ने विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटीन को भी खत्म कर दिया है.

पूरी दुनिया में पिछले 1 हफ्ते में कोरोना वायरस के  2,914,908 नए सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा केस जापान में मिले हैं. जापान में पिछले सप्ताह कोरोना के 1,174,110 केस मिले हैं.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल