Earthquake in Indonesia: इंडोनेशिया में 5.9 की तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, इंडोनेशिया के मालुकु प्रांत में 6.2 तीव्रता के झटके लग हैं.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || इंडोनेशिया (Earthquake in Indonesia) के उत्तरी मालुकु प्रांत में रिक्टर स्केल पर 5.9 की तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. जबकि समाचार एजेंसी रायटर की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडोनेशिया में आए भूकंप की तीव्रता 6.2 की थी. भूकंप की तीव्रता बहुत ज्यादा होने के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि अभी तक जानमाल के किसी भी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.
इंडोनेशियाई भूवैज्ञानिक एजेंसी (Indonesian Geological Agency) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता लगभग 5.9 थी. वहीं भूकंप (Earthquake) का केंद्र जेलोलो से 11 किमी उत्तर-पूर्व में स्थित हल्माहेरा द्वीप में जमीन के नीचे करीबन 168 किमी था. आपको बता दें, उत्तरी मालुकु प्रांत और उत्तरी सुलावेसी प्रांत के कई शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, इलाके में भूकंप के झटके जोरदार महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि, लोग तुरंत घरों से बाहर निकल गए. वहीं इंडोनेशिया एक भूकंप प्रभावित क्षेत्र है और यहां आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें:
- US की चेतावनी नजरअंदाज कर उत्तर कोरिया ने किया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण
- फिजी में 6.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गए
- तवांग झड़प पर अमेरिका ने किया भारत का सपोर्ट, चीन अपने पड़ोसियों को उकसाता है
- फ्रांस ने PM मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया सम्मानित, ‘लीजन ऑफ ऑनर’ पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री
- तुर्की-सीरिया में भूकंप से भारी तबाही, मरने वालों की संख्या 8000 पहुंची