Pakistan News: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को आजादी मार्च के दौरान गोली लगी है. घायल इमरान को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली, डेस्क || पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की एक रैली के दौरान फायरिंग हुई है. इस फायरिंग में इमरान खान के अलावा 8 अन्य लोग भी घायल हुए हैं. जबकि इस गोलीबारी में एक शख्स की मौत की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायलों में पूर्व राज्यपाल इमरान इस्मेल भी शामिल है. वहीं घायल इमरान खान (Imran Khan) को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अभी तक पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आपको बता दे, वर्तमान सरकार के खिलाफ इमरान खान लगातार सड़क पर प्रदर्शन कर रहे है. इस समय पूर्व PM इमरान खान आजादी मार्च निकाल रहे हैं.
पाकिस्तानी रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान की रैली में AK-47 से फायरिंग हुई है. इमरान के पैर में गोली लगी है और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हमलावर के हाथ में AK-47 को देखा जा सकता है.
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तान की एक कोर्ट ने तोशखाना मामले में दोषी पाया था. जिसके बाद पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने इमरान खान (Imran Khan) की संसद सदस्यता रद्द कर दी थी. दरअसल प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान खान को अरब यात्राओं के दौरान बेशकीमती गिफ्ट मिले थे. जिसे पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने तोशाखाना में जमा करवा दिया था. उन गिफ्टों को इमरान खान ने तोशाखाना से सस्ते दामों पर खरीदकर, ज्यादा मुनाफे में बेचा था.