भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होने वाले हैं. उन्हें ब्रिटेन संसद के 200 सांसदों का समर्थन मिला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री के रुप में उनका शपथ ग्रहण समारोह 28 अक्टूबर को होगा.
डिजिटल, डेस्क || भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को कंजर्वेटीव पार्टी ने संसदीय दल का नेता चुन लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी विरोधी पेनी माॅरडाॅन्ट को 26 सांसदों का समर्थन मिला है. जबकि ऋषि सुनक को 200 सांसदों का समर्थन हासिल हुआ है. कुछ समय पहले ही पूर्व ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन ने नए प्रधानमंत्री की रेस से अपना नाम वापस ले लिया था.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, आज रात ब्रिटेन के नए किंग चार्ल्स सेंड्रिंगहम से लंदन लौटने वाले हैं. जिसके बाद ब्रिटेन की वर्तमान प्रधानमंत्री लिस ट्रस किंग चार्ल्स को अपना सौपेगी. इसके कुछ समय बाद किंग चार्ल्स ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को अपाॅइंटमेंट लेटर सौंपेंगे. जिसके बाद 28 अक्टूबर को ऋषि सुनक प्रधानमंत्री के रुप में शपथ लेंगे और 29 अक्टूबर को कैबिनेट का ऐलान होगा.
2015 में सांसद के रुप में पहली ब्रिटिश संसद पहूंचे ऋषि सुनक बोरिस सरकार में वित्त मंत्री भी रह चुके हैं. कोरोना के दौरान ब्रिटेन की आर्थिक स्थिति अच्छी बनाए रखने के पीछे ऋषि सुनक की नीतियों को माना जाता है. ऋषि सुनक ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से फिलोसॉफी और इकॉनोमिक्स की डिग्री हासिल की है. जबकि सुनक ने स्टैनफोर्ड से MBA की डिग्री प्राप्त की है.
ऋषि सुनक ब्रिटेन के अमीर सांसदों में शामिल हैं. इंफोसिस के को फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से ऋषि सुनक की पत्नी है. ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को साउथम्पैटन, ब्रिटेन में हुआ था. उनके पिता पेशे से डॉक्टर और उनकी मां फार्मासिस्ट है.