ISIS Chief Killed: मारा गया ISIS प्रमुख अल-कुरैशी, तुर्की के राष्ट्रपति ने दी जानकारी

Share

ISIS Chief Killed: दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन में से एक ISIS के चीफ अबू हुसैन अल-कुरैशी को तुर्की ने मार गिराया है. तुर्की के राष्ट्रपति का कहना है कि, संदिग्ध ISIS चीफ को सीरिया में घुसकर मारा गया है.

ISIS-chief-Abu-Husayn-al-Qureshi-killed-Turkish-President-Erdogan-gave-information-372

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || आतंकी संगठन आईएसआईएस का नया सरगना अबू हुसैन अल-कुरैशी (ISIS chief Abu Husayn al-Qureshi) सीरिया में मारा गया है. इस बारे में तुर्की के राष्ट्रपति तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने रविवार को इस बारे (ISIS Chief Killed) में बड़ा ऐलान किया है. एर्दोगन ने कहा कि, “तुर्की का राष्ट्रीय खुफिया संगठन दाएश यानी ISIS के कथित नेता अबू हुसैन अल-कुरैशी (कोड नाम) को फॉलो कर रहा था. यह में पहली बार यह कह रहा हूं, जब MIT द्वारा चलाए गए एक ऑपरेशन में इस व्यक्ति को मार दिया गया था. तुर्की बिना किसी भेदभाव के सभी आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. 2013 में दाएश/ISIS को आतंकी संगठन घोषित करने वाले देशों में तुर्की एक था.”

तभी से आतंकी संगठन कई बार तुर्की पर हमला कर चुका है. आतंकी संगठन द्वारा कई गए 10 आत्मघाती बम विस्फोटों, 7 बम और 4सशस्त्र हमलों में 300 से ज्यादा लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हुए थे. जिसके बाद तुर्की ने आतंकी हमलों को रोकने के लिए देश और विदेश में आतंकवाद विरोधी अभियान (anti-terrorist campaign) शुरू किया था.

एक इंटरव्यू तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि, “इस्लामोफोबिया, नस्लवाद और भेदभाव पश्चिमी देशों में ‘कैंसर कोशिकाओं की तरह’ फैल रहा है. वहीं पश्चिमी देशों ने अभी तक इस खतरे का सामना करने के प्रयासों का प्रदर्शन नहीं किया है.”

न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, अभद्र भाषा, विदेशों में मुसलमानों और मस्जिदों को निशाना बनाने वाले मामलें लगातार बढ़ रहे हैं. एर्दोगन का कहना है कि, “नस्लवादी ग्रुप्स द्वारा पवित्र कुरान को फाड़ने और मस्जिदों के खिलाफ आगजनी जैसे घिनौने कृत्य बढ़ते जा रहे है. हम अपने नागरिकों की जान और संपत्ति की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे.” आपको बता दें कि, पिछले कुछ महीनों से उत्तरी यूरोप और नॉर्डिक देशों में कई समूहों द्वारा कुरान को जलाने जैसे कृत्यों को देखा गया है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय