पाकिस्तान (Pakistan News) के जमशोरो में आग लगने से 8 बच्चों के साथ 18 लोग जिंदा जल गए है. वहीं सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री ने मामले की रिपोर्ट तलब की है.
डेस्क || बुधवार को पाकिस्तान (Pakistan News) के जमशोरो जिले में एक यात्री बस में आग लगने से 18 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हुए है, इन घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस कराची से खैरपुर नाथन शाह वापस लौट रही थी. जिस वक्त बस नूरीयाबाद के पास पहुंची तो उसमें आग लग गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है, मृतकों में 8 बच्चे भी शामिल है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी मृतक मुगैरी समुदाय से संबंध रखते थे. बस में 35 लोग सवार थे और बाढ़ से प्रभावित ये सभी यात्री वापस अपने घर लौट रहे थे. रेस्क्यू के बाद शवों और घायलों को जमशोरो के लियाकत यूनिवर्सिटी अस्पताल भेजा गया है. आग लगने के बाद कुछ यात्री बस से कूद गए थे. फिलहाल बस में आग लगने का कारण एयर-कंडीशनिंग (AC) सिस्टम में खराबी को बताया जा रहा है.
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह (Murad Ali Shah) ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि, “प्रशासन पीड़ित परिवारों को हर तरह की मदद करेगा.” वहीं CM ने जमशोरो के डिप्टी कमिश्नर को घटनास्थल पर तुरंत पहुंचने का आदेश दिया है.