PM Modi France Visit 2023: फ्रांस ने PM मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया सम्मानित, ‘लीजन ऑफ ऑनर’ पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री

Share

PM Modi France Visit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय फ्रांस दौरे पर हैं. इस दौरान PM मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “लीजन ऑफ ऑनर” से सम्मानित किया गया. इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी के सम्मान में एलिसी पैलेस में डिनर आयोजित किया था.

PM-Modi-France-Visit-2023-France-honors-PM-Modi-with-highest-civilian-honour-456

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || PM Modi France Visit 2023: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रांस सर्वोच्च सम्मान “लीजन ऑफ ऑनर” से सम्मानित किया गया है. इस सम्मान को पाने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. लीजन ऑफ ऑनर सम्मान दुनिया भर के कुछ ही चुनिंदा नेताओं और प्रमुख हस्तियों को दिया गया है. इनमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, वेल्स के तत्कालीन राजकुमार किंग चार्ल्स और जर्मनी की पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल सहित कई अन्य शामिल हैं.

इससे पहले PM मोदी को जून 2023 में मिस्र सरकार ने ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’, मई 2023 में पलाऊ गणराज्य द्वारा ‘एबाकल’, मई 2023 में पापुआ न्यू गिनी द्वारा ‘कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू’ और फिजी ‘ने कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ अवॉर्ड से नवाजा था.

जबकि 2016 में सउदी अरब ने PM मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ अब्दुलअजीज अल सऊद’ और अफगानिस्तान ने ‘स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान’ अवॉर्ड से नवाजा था. वहीं 2018 में फिलिस्तीन सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन’, 2019 में UAE द्वारा ‘ऑर्डर ऑफ जायद’, 2019 में मालदीव ने ‘ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन’, रूस ने ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू पुरस्कार’, बहरीन ने 2019 में ‘किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’, 2021 में भूटान ने ड्रुक ग्यालपो और 2020 में अमेरिका ने ‘लीजन ऑफ मेरिट’ अवॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया था

PM Modi France Visit 2023: PM मोदी के सम्मान में फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने रखा डिनर

इससे पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (France President Emmanuel Macron) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपने आधिकारिक आवास एलिसी पैलेस में निजी रात्रिभोज (डिनर) का आयोजन किया था. इस दौरान राष्ट्रपति के साथ फ्रांस की फर्स्ट लेडी ब्रिगिट मैक्रों (Brigitte Macron) ने भी PM मोदी का स्वागत किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गुरुवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी का स्वागत करने एयरपोर्ट पर फ्रांस की पीएम एलिजाबेथ बोर्न पहुंची थी.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल