PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह पूर्व जापानी शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जापान जाने वाले है. दरअसल जुलाई महीने में गोली मारकर शिंजो आबे की हत्या कर दी गई थी.
नई दिल्ली || 27 सितंबर को होने वाले जापानी के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह जापान जाने वाले है. राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद PM मोदी जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात करने वाले है. दूसरे विश्व युद्ध के बाद से ऐसा दूसरी बार जापान में किसी पूर्व प्रधानमंत्री का राजकीय सम्मान अंतिम संस्कार किया जा रहा है.
दरअसल 8 जुलाई को जापान के नारा में एक चुनाव प्रचार के दौरान 67 वर्षीय पूर्व PM शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस वक्त शिंजो आबे एक सभा को सम्बोधित कर रहे थे. जिसके बाद भारत में भी एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिंजो आबे का राजकीय अंतिम संस्कार 27 सितंबर को राजधानी टोक्यो के किटानोमारू नेशनल गार्डन में होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखरी बार अपने मित्र और पूर्व जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मई 2022 में मुलाकात की थी. उस समय PM मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन (Quad Summit 2022) में भाग लेने के लिए जापान गए हुए थे.