PM Modi Visit Egypt: PM मोदी मिस्र दौरे पर रवाना, बाइलेट्रल ट्रेड दोगुना करने होगी बातचीत

Share

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के मिस्र दौरे (PM Modi Visit Egypt) पर रवाना हो चुके है. चार दिन के अमेरिकी दौरे के बाद PM मोदी सीधे मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचने वाले है. इस विजिट को बाइलेट्रल ट्रेड के लिए बहुत अहम माना जा रहा है. आपको बता दें, इस साल मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी 74वें गणतंत्र दिवस समारोह में चीफ गेस्ट थे. 6 महीने में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की यह दूसरी मुलाकात है.

इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र में रह रहे भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात करने वाले है. जबकि PM मोदी मिस्र में एक हजार साल पुरानी शिया मस्जिद अल-हाकिम भी जाने वाले है. सितंबर में होने वाली G-20 मीटिंग में शामिल होने के लिए भारत ने इजिप्ट के अलावा ओमान और UAE को भी न्योता दिया है.

1997 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारतीय प्रधानमंत्री मिस्र (PM Modi Visit Egypt) दौरे पर जा रहे है. भारत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए मिस्र की जियोग्राफिक और स्ट्रैटेजिक लोकेशन बेहद अहम है. सऊदी अरब के अखबार ‘द नेशनल’ के अनुसार, PM मोदी का यह दौरा भारत और मिस्र के करीबी रिश्तों को दिखाता है.

रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान मिस्र में भुखमरी का संकट पैदा होने लगा था. इस मुश्किल की घड़ी में भारत ने मिस्र की बहुत मदद की है. भारत ने बहुत तेजी से मिस्र को लगभग 62 हजार टन गेहूं भेजा था. जिसके बाद में मिस्र सरकार ने भारत सरकार का शुक्रिया अदा करने के लिए स्पेशल डिप्लोमैटिक नोट भेजा था.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

हिंदुस्तान के वो गद्दार राजा, जिनकी वजह से गुलाम बना भारत Virat Kohli के अलावा 2024 में इन सेलेब्स के घर में गुंजी किलकारियां, जानें नाम प्रेमानंद महाराज जी से जानिए घर से गरीबी दूर करने के खास तरीके इस दिन शुरू होगी Flipkart Sale, ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग