Russia Ukraine Crisis: अमेरिका पर तीखी टिप्पणी करते हुए रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) ने रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) के लिए अमेरिका (USA) को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि, “अमेरिका इस युद्ध से सैन्य-रणनीतिक और आर्थिक दृष्टि से लाभ प्राप्त करना चाहता है.”
डिजिटल, डेस्क || रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergei Lavrov) ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia-Ukraine war) के लिए सीधे तौर पर अमेरिका (USA) को जिम्मेदार ठहराया है. रूसी समाचार एजेंसी TASS से बातचीत करते हुए रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि, “पश्चिमी देशों द्वारा नियंत्रित वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) यूक्रेन संकट (Ukraine crisis) की वैश्विक प्रकृति की पुष्टि करते हैं. अब स्पष्ट हो चुका है कि, रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) अमेरिका (USA) और नाटो (NATO) सहयोगियों का रणनीतिक लक्ष्य है.”
रूसी विदेश मंत्री ने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि, “यूएसए (USA) रूस और यूक्रेन के बीच जारी सैन्य संघर्ष से आर्थिक और सैन्य-रणनीतिक दृष्टि से लाभ प्राप्त करना चाहता है. वाशिंगटन (USA) ऐसे भू-राजनीतिक लक्ष्य को संबोधित कर रहा है, जो पारंपरिक संबंधों को खत्म कर रहा है. अमेरिका ऐसा इसलिए कर रहा है, क्योंकि उसके यूरोपीय सहयोगियों को रूस से ज्यादा शक्तिशाली बनाया जा सके.”
वहीं, युद्ध में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को लेकर रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि, “वो गैर-जिम्मेदाराना बयान देते रहते हैं, कि रूस युद्ध में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने वाला है. लेकिन असलियत में रूस से ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है, जिसमें रमाणु हथियारों के इस्तेमाल का जिक्र हो.”
आपको बता दें, रुसी हमले (Russia Ukraine war) के बाद से अभी तक अमेरिका ने यूक्रेन की 40 अरब डॉलर की सैन्य और अन्य मदद की है. जो कई यूरोपीय देशों के सैन्य बजट से भी ज्यादा है.