Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस (Russia) फिर एक बार यूक्रेन (Ukraine) के खेरसॉन पर हमला किया है. इस रुसी अटैक में 10 लोगों की मौत और 58 लोग घायल हो गए हैं.
डिजिटल, डेस्क || 2022 का अंत आ गया है, लेकिन दूसरी तरफ रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia-Ukraine War) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. रूसी सैनिक यूक्रेन पर रुक-रुक कर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस के फिने जलती हुई कारों, टूटी हुई खिड़कियों और लाशों से पटी सड़कोंर से यूक्रेनी शहर खेरसॉन पर हमला किया हैं. रिपोर्ट्स का मानना है कि, इस रुसी हमले में लगभग 10 लोगों की मौत और 58 लोग घायल हुए हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Zelensky) ने रूस के इस हमले की कड़ी निंदा की है.
वहीं मास्को ने इस हमले पर कहा कि, “रूसी सेना को दोष देने के लिए यूक्रेनी सेना की तरफ से हमले की शुरुआत की थी.” जबकि यूक्रेनी राष्ट्रपति ने जलती कारों और लाशों से भरी सड़कों की फोटो शेयर करते हुए कहा कि, “कुछ सोशल मीडिया नेटवर्क इन तस्वीरों को संवेदनशील सामग्री मानेंगे. लेकिन यह संवेदनशील सामग्री नहीं है, आज के यूक्रेन की वास्तविकता है. इसके अलावा ये पूर्ण रूप से आतंक है. यूक्रेन को डराने और आनंद के लिए लगातार हत्याएं हो रही हैं.”
कुछ अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस ने युद्ध के दौरान इस शहर पर कब्जा कर लिया था. लेकिन कुछ समय पहले ही यूक्रेन ने इसे अपने अधिकार में ले लिया था. लेकिन इस हिस्से में रूस ने व्लादिमीर सल्डो को अपने गवर्नर के रूप में नियुक्त कर रखा है.