Russia Ukraine War: अधिकारियों का कहना है कि, शनिवार को रूस ने यूक्रेन पर मिसाइलों और ड्रोन की मदद से ताबड़तोड़ हमले किये है. इसमें कई लोगों की मौत हो गई. लगातार ऊर्जा संबंधी सुविधाओं पर हो रहे हमलों के कारण यूक्रेन ब्लैकआउट की समस्या से लगातार जूझ रहा है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Russia Ukraine War: रूस ने फिर एक बार यूक्रेन पर भयानक हमला किया है. शनिवार दोपहर यूक्रेनी शहर खार्कीव पर हुए इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल बताए जा रहे है. जानकारी के मुताबिक, एक रुसी गाइडेड हवाई बम एक आवासीय बिल्डिंग से टकराया था. वहीं रूस लगातार यूक्रेन के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को भी अपना निशाना बना रहा रखा है. इस हमले की जानकारी खुद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने साझा की है.
शनिवार को कीव में अधिकारियों ने बताया कि, “कि रूस ने फिर से यूक्रेन पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला बोला है. हमले के कारण देश के दक्षिण-पूर्व और पश्चिम क्षेत्रों में ऊर्जा सुविधाओं को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है. जबकि इस रुसी हमले में दो कर्मचारी भी घायल हो गए.”
Russia Ukraine War: ब्लैकआउट की समस्या का सामना कर रहा यूक्रेन
लगातार ऊर्जा सुविधाओं पर हो रहे हमलों की वजह से यूक्रेन को ब्लैकआउट की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण देश की 50 प्रतिशत बिजली उत्पादन क्षमता खत्म हो चुकी है. यूक्रेन की वायु सेना का कहना है कि, “पिछले दिनों ऊर्जा संबंधित सुविधाओं पर हमले के लिए रूस ने 16 मिसाइलें और 13 ड्रोनों का इस्तेमाल किया था. हालांकि सुरक्षा प्रणाली ने 16 में से 12 मिसाइलों को और सभी 13 ड्रोन को नष्ट कर दिया था.”
अपने एक बयान में यूक्रेनी नौसेना ने कहा कि, “दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू होने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब रूसी सेना ने यूक्रेन पर काला सागर की बजाय अजोव सागर से मिसाइलों से हमला किया हो.” यूक्रेन के लिए यह एक महत्वपूर्ण मोड़ है, क्योंकि उसकी नौसेना और अन्य काला सागर की तुलना में अजोव सागर को अधिक सुरक्षित जल क्षेत्र मानते हुए इसका उपयोग कर रहे है.
नोट: इस लेख को न्यूज़ एजेंसी एपी (AP) की रिपोर्ट के आधार पर लिखा गया है.
sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News) , नवीनतम हिंदी समाचार (Hindi News) , बॉलीवुड (Bollywood) , खेल (Sports News) , राजनीति (Politics) , धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़ें। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..