थाईलैंड के एक चाइल्ड सेंटर में गुरुवार को एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने गोलीबारी की है. इस मास शूटिंग (Thailand Mass Shooting) में लगभग 22 बच्चों सहित कुल 34 लोगों की मौत हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली.
डेस्क || थाईलैंड के नोंग बुआ लाम्फू प्रांत के एक चाइल्ड सेंटर में हुई गोलीबारी में 22 बच्चों सहित लगभग 34 लोगों की मौत हो चुकी है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी एक पूर्व पुलिस अधिकारी है. जिसे कुछ समय पहले ही नौकरी से निकाल दिया गया था. स्थानीय पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, थाईलैंड में इमरजेंसी सेवाओं को लगभग 12.30 बजे तक अलर्ट पर रखा गया है. चाइल्ड सेंटर में हुई गोलीबारी में अभी तक 34 लोग की मौत हो चुकी हैं, जिनमें 22 बच्चे शामिल हैं. आरोपी ने 34 लोगों की हत्या करने के बाद आरोपी ने अपने बच्चे और पत्नी को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली. रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर बैंकॉक लाइसेंस की नंबर प्लेट की सफेद रंग की पिकअप में भागा था.
इस घटना के बाद थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चन ओचा (Prayut Chan-o-cha) ने अपराधी को पकड़ने के लिए अलर्ट जारी कर दिया था. थाईलैंड में लाइसेंसधारी बंदूकों की संख्या बहुत ज्यादा है, लेकिन सरकारी आकड़ों में अवैध हथियारों को लेकर कोई डेटा शामिल नहीं है. 2020 में भी थाईलैंड में ऐसी ही घटना हुई थी, जब प्रॉपर्टी डीलिंग से नाराज़ एक सैनिक ने गोलीबारी कर दी थी. जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 57 लोग घायल हो गए थे.