Turkey Syria Earthquake: तुर्की-सीरिया में भूकंप से भारी तबाही, मरने वालों की संख्या 8000 पहुंची

Share

Turkey Syria Earthquake: सोमवार को आए भूकंप के कारण तुर्की और सीरिया में भयंकर तबाही देखने को मिल रही हैं. अभी तक दोनों देशों में भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,000 हो गई है. तुर्की के राष्ट्रपति ने देश में 3 महीने की इमरजेंसी का ऐलान किया गया है. जबकि सभी सरकारी इमारतों को शेल्टर होम बना दिया गया है.

Turkey-Syria-Earthquake-Live-Update-306

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Turkey Syria Earthquake: सोमवार को सीरिया और तुर्की में आए भूकंप के कारण लगभग 8,000 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. रिपोर्ट्स का कहना है कि, अकेले तुर्की में ही भूकंप के कारण 5,894 लोगों की मौत हुई है. जबकि सीरिया में भी कुल मौतों की संख्या 2,032 (1, 220 विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में और 812 सरकार द्वारा नियंत्रित इलाकों में) हो गई है. तुर्की में भूकंप की वजह से सबसे ज्यादा तबाही देखने को मिली है, यहां लगभग 6000 इमारतें मिट्टी में मिल गई. भूकंप की वजह से तुर्की की ऐतिहासिक येनी कैमी (Yeni Camii) मस्जिद खंडहर में बदल गई. इस मस्जिद से पिछले100 सालों का इतिहास जुड़ा हुआ था. वहीं रिपोर्ट्स से पता चला है, सीरिया में 400 इमारतें तबाह हो गई.

तुर्की में जारी बर्फबारी के कारण बचाव दलों को रेस्क्यू अभियान में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं मौसम खराब होने के कारण हेलिकॉप्टर की लैंडिंग भी नहीं हो पा रही है. जिसके कारण प्रभावित इलाकों में सड़क मार्ग से मदद पहुंच रही है. भूकंप से तुर्की-सीरिया कॉरिडोर भी तबाह हो गया है. जिस वजह से सीरिया में सड़क मार्ग से मदद नहीं पहुंच पा रही है

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने देश में 3 महीने की इमरजेंसी का ऐलान किया है. राष्ट्रपति ने बताया कि, “अभी तक 70 देश और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठन इस समय तुर्की की मदद के लिए आए हैं. वहीं भूकंप के कारण सरकार ने सभी स्कूलों को 13 फरवरी तक बंद किया है और सभी सरकारी इमारतों को शेल्टर होम बनाया गया है.

20 हजार लोगों की मृत्यु की आशंका: WHO

WHO का मानना है कि, सीरिया और तुर्की में 20 हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है. वहीं WHO का कहना है कि, दोनों देशों में भूकंप के कारण लगभग 2.3 करोड़ लोग प्रभावित हो सकते हैं. 

आपको बता दें, सोमवार सुबह करीबन 04:17 बजे तुर्की में भूकंप (Turkey Syria Earthquake) आया था. इसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर और इसका केंद्र सीरिया बॉर्डर से 90 किमी दूर गाजियांटेप के पास था. जिस कारण सीरिया के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए थे. US Geological Survey के अनुसार, भूकंप के बाद 77 झटके लगे थे. जिनमें से एक झटका 7.5 तीव्रता का और तीन अन्य झटके 6.0 तीव्रता के थे.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय