बुधवार शाम टेनेसी के मेम्फिस (Shooting in Memphis) में एक 19 वर्षीय युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में अभी तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हमलावर ने फायरिंग की लाइव स्ट्रीमिंग फेसबुक पर भी की थी.
नई दिल्ली, डेस्क || अमेरिका के मेम्फिस (Shooting in Memphis) इलाके में बुधवार को एक युवक अंधाधुंध गोलीबारी की है. इस फायरिंग में दो लोगों की मौत होने की ख़बर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने हमला करने वाले युवक की तस्वीर जारी कर दी है.
स्थानीय पुलिस की रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक ने एक घंटे के करीब गोलियां बरसाई है. जबकि संदिग्ध ने गोलीबारी की फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग की थी. 19 वर्षीय हमलावर एजेकील कैली को व्हाइटहैवन से गिरफ्तार किया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ग्रे कलर की टोयोटा चुराकर फरार हो गया था.
हमलावर ने भीड़ को बिना चेतावनी दिए अचानक गोलियां चलाना शुरू कर दी थी. हमला शुरू होने के तुरंत बाद ही पुलिस ने अलर्ट जारी कर लोगों को घरों के अंदर रहने को कह दिया था. मेम्फिस पुलिस विभाग ने ट्विटर अकाउंट पर बताया कि, गोलीबारी की घटना के जिम्मेदार अश्वेत शख्स की तलाश जारी है. अश्वेत शख्स की तलाश, जो गोलीबारी की कई घटनाओं के लिए जिम्मेदार है. हमें रिपोर्ट्स मिली हैं कि उसने इन हमलों की फेसबुक स्ट्रीमिंग भी की.