USA, डेस्क || अमेरिका (USA News) के वर्जीनिया में मंगलवार देर रात वॉलमार्ट स्टोर में एक मास फायरिंग की घटना हुई है. इस फायरिंग में 10 लोगों की मौत हो गई है. चश्मदीदों के अनुसार, एक स्टोर मैनेजर ने अपने स्टाफ पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसके बाद मैनेजर ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. इस हफ्ते में अमेरिका में यह दूसरी मास शूटिंग की घटना है. इससे पहले कोलारोडो प्रांत के गे-क्लब में फायरिंग हुई थी, इस घटना में 5 लोगों की मौत हुई थी.
स्थानीय पुलिस के अनुसार, रात 10 बजे के करीब हमें गोलीबारी की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. फ़िलहाल मृतकों का सही आंकड़ा बताना असंभव है. वहीं घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया है. इसके अलावा हमें वॉलमार्ट के अंदर हमलावर की डेड बॉडी मिली है.
USA News: इससे पहले गुरुवार रात कैरोलिना के रैले में फायरिंग हुई थी. इस फायरिंग में एक ऑफ-ड्यूटी पुलिस ऑफिसर सहित 5 लोगों की मौत और 2 लोग घायल हो गए थे. फ़िलहाल पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. अमेरिका में आए दिन मास फायरिंग या फायरिंग जैसी घटनाएं देखने को मिलती रहती है.