महिला IPL की तैयारी में बीसीसीआई, मीडिया राइट्स बेच अरबों रुपये कमाए

Share

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 2023 में महिला IPL शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इसी कड़ी में BCCI ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग (Women IPL) के मीडिया राइट्स viacom18 को अगले पांच साल के लिए बेचकर अरबों रुपये कमा लिए है.

BCCI-prepares-for-womens-IPL-earn-billions-by-selling-media-rights-282

नई दिल्ली, डेस्क || भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग (Women IPL Media Rights) के मीडिया राइट्स से अरबों रुपये की कमाई की हैं. BCCI सचिव जय शाह ने ट्विटर पर बताया कि, महिला IPL के मीडिया राइट्स viacom18 ने खरीदें है. जय शाह (Jai Shah) ने अपने ट्वीट में viacom18 को बधाई दी और मीडिया राइट्स बेचने से हुए फायदे की जानकारी दी है. यह मीडिया राइट्स पांच सालों यानी 2023 से 2027 तक के लिए viacom18 को बेचे गए हैं.

बीसीसीआई सचिव शाह ने ट्वीट कर बताया कि, “महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) मीडिया राइट्स खरीदे पर viacom18 को बधाई. viacom18 के साथ अगले 5 सालों के लिए मीडिया राइट्स की ड़ील 951 करोड़ रुपये में हुई है. यानी हर एक मैच के राइट्स की कीमत लगभग 7.09 करोड़ रुपये होगी.”

जय शाह ने आगे लिखा कि, “भारत में महिला क्रिकेट के सशक्तिकरण के लिए एक बड़ा, निर्णायक और ऐतिहासिक कदम है, जो सभी महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगा. यह सचमुच एक नया सवेरा! #WIPL” आपको बता दें, पुरुष IPL के मीडिया राइट्स 2023 से 2027 के लिए 48,390 करोड़ रुपये में बिके थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI मार्च 2023 में महिला आईपीएल (WIPL) के पहले सीजन का आयोजन करने वाला है. इस सीजन में लगभग 22 मैच खेले जाएंगे. दरअसल महिला IPL मीडिया राइट्स की दौड़ में Viacom के अलावा ZEE, Sony और Star India भी शामिल थे. लेकिन सबसे ऊंची बोली लगाकर मीडिया राइट्स viacom18 ने अपने नाम कर लिए. वहीं महिला IPL की फ्रेंचाइजी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 25 जनवरी से आवेदन जारी किए गए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI जल्द ही महिला आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी करवाने वाला है. जबकि जल्द ही महिला IPL 2023 का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

हिंदुस्तान के वो गद्दार राजा, जिनकी वजह से गुलाम बना भारत Virat Kohli के अलावा 2024 में इन सेलेब्स के घर में गुंजी किलकारियां, जानें नाम प्रेमानंद महाराज जी से जानिए घर से गरीबी दूर करने के खास तरीके इस दिन शुरू होगी Flipkart Sale, ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग